
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। बैंरागी कैम्प स्थित एल पांवट पर घूमने के लिये आने वाली लड़कियों की वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करना फर्जी पत्रकार बने युवक-युवती को उस वक्त मंहगा पड़ गया। जब वहां के कुछ स्थानीय युवकों ने दोनों को घेर लिया। जब स्थानीय युवकों ने दोनों से उनका आई कार्ड मांगा तो वे अपना आईडी कार्ड नहीं दिखा पाये। पत्रकार बने दोनों को स्थानीय युवकों के सवालों से पिंड छुड़ाना मुश्किल हो गया। जिनका वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।
कनखल थाना क्षेत्र स्थित बैरागी कैम्प में एल पांवट का एक
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें स्थानीय कुछ युवक युवक-युवती को घेरे हुए है और वहां पहुंचने वाले जोड़ों के वीडियों व फोटो लेने का विरोध कर रहे थे। युवक-युवती अपने को पत्रकार बताते हुए युवकों पर रोब झड़ाने का प्रयास भी करते देखे जा रहे है। स्थानीय युवकों द्वारा दोनों से मीडिया का नाम जानने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह तो केवल वहां से भागने का प्रयास करते दिख रहे है। दोनों किस मीडिया से है, उसका नाम भी नहीं बता पा रहे हैं और आई कार्ड दिखाने पर युवकों को समझाते बुझाते नजर आ रहे है। पत्रकार बने दोनों को स्थानीय युवकों से पिंड छुड़वाना भी मुश्किल हो रहा है। युवक तो यहां तक रोब गालिब कर रहा हैं कि उसी ने सब से पहले ऋषिकुल काॅलोनी की घटना को लाइव चलाया था लेकिन स्थानीय युवक उसकी किसी बातों पर विश्वास न करते हुए दोनों से आई कार्ड दिखाने की बात कह रहे है। लेकिन दोनों इस सवाल का कोई जबाव नहीं दे पा रहे है। स्थानीय युवकों का आरोप हैं कि युवक-युवती अक्सर यहां पर आते हैैं और यहां बैठे लड़के व लड़कियों की फोटो ले लेते है। जब वो इनका विरोध करते हैं तो दोनों अपने को पत्रकार बताते हुए फोटो व वीडियो डिलीट करने के नाम पर पैसे मांगते है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।