
उत्तरकाशी ब्यूरो
बडकोट (उत्तरकाशी)। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि संगठन पत्रकार हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष यहां यमुनोत्री प्रेस क्लब/यूनियन इकाई द्वारा आयोजित रवांई घाटी पत्रकार संघ सम्मान समारोह व कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित विचार गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों की समस्याओ का समाधान कराने के लिए कटिबद्ध है। संगठन जिलों के पत्रकार साथियों को लेकर खडा किया गया है और ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाले पत्रकारों को जोडना और उनकी समस्याओं का समाधान कराना पहली प्राथमिकता है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन पत्रकार हितो को लेकर हमेशा संघर्षरत रहेगा।
संगठन के प्रदेश महामंत्री गणेश खुगशाल गणी ने कहा कि संगठन सदैव पत्रकार हितों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पत्रकार जोखिम भरी रिपोर्टिंग करते हैं, यहां पत्रकारों को जीवन बीमा सम्बन्धी सुविधाएं मिलनी चाहिए तथा हर स्तर पर पत्रकारों को सभी सुविधाएं मुहैया कराया जाना चाहिए। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए यमुनोत्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों का कार्य जोखिम भरा है। यहाँ तहसील व ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों को मान्यता मिलनी चाहिए, थपलियाल ने आपदा सम्भावित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली सहित अन्य जनपदों के तहसील व ब्लॉक स्तर के पत्रकारों को जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाये। संगठन के अध्यक्ष व महामंत्री ने ठकराल पट्टी के गांव में जाकर ऐतिहासिक यमदग्नि ऋषि के निर्माणाधीन मन्दिर व कल्प वृक्ष के दर्शन भी किये। इस अवसर पर एस.यू.डब्ल्यू.जे. के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा, महामंत्री गणेश खुगशाल गणी, रवाई घाटी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल , एस.यू.डब्ल्यू.जे. यमुना घाटी अध्यक्ष तिलक चंद रमोला, दिनेश रावत, राधे कृष्ण उनियाल, द्वारिक सेमवाल, विजयपाल रावत, नितिन चौहान भगवती रतूड़ी, जयप्रकाश बहुगुणा, अक्षत, सचिन नौटियाल, राजेंद्र चौहान, हरीश चौहान, बलदेव भंडारी, वीरेंद्र चौहान, सचिन रावत, अनिल रावत,शांति टम्टा व सोबन असवाल आदि पत्रकार उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता संगठन की यमुना घाटी इकाई के अध्यक्ष तिलक चन्द रमोला व संचालन जयप्रकाश बहुगुणा ने किया। बैठक समाप्ति के बाद लोक सास्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन तथा यमदग्नि,थान व लाखा मण्डल(लाक्षागृह) आदि स्थानो का भ्रमण किया गया।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।