Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

परिवार परामर्श केंद्र का अजीबोगरीब फैसला: 15 दिन घरवाली और 15 दिन बाहर वाली के साथ रहेगा पति

ब्यूरो
पटना। आपने अभी तक फिल्मों में पति के बंटवारे की कहानी सुनी देखी होगी लेकिन बिहार में पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का यह फैसला काफी सुर्खियों में हैं, जहां परिवार परामर्श केंद्र ने 15 दिन घरवाली और 15 दिन बाहरवाली के साथ रहने का निर्देश जारी किया गया। इतना ही नहीं इस फैसले को घरवाली व बाहरवाली ने खुशी-खुशी मान भी लिया। परामर्श केंद्र ने पति को दोनों के साथ अलग-अलग घरों में रहने का निर्देश दिया है। बिहार में घरवाली व बाहरवाली के बीच पति के बंटवारे का मामला सामने आया है। बता दें बिहार में पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने इस मामले में निर्देश दिया है कि पति को 15 दिन के लिए घरवाली और महीने के बाकी बचे 15 दिन बाहरवाली के साथ रहना होगा। गौरतलब है कि पति पहले से शादीशुदा होने के साथ 6 बच्चों का पिता भी हैं। इसके बाद उसने दूसरी शादी की।


बता दें कि बिहार के भवानीपुर थाने के गोडियारी निवासी एक महिला का आरोप था कि उसके पति ने पहले से ही शादीशुदा होने के बाद भी फुसलाकर दूसरी शादी की। महिला का कहना है कि जानकारी सामने आने के बाद अब उसका पति उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है। ऐसे में जब यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो वहां पति को 15-15 दिन के दोनों के साथ रहने का निर्देश जारी किया गया। इतना ही नहीं इस फैसले को दोनों ने खुशी-खुशी मान भी लिया है। वहीं परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने जानकारी दी कि मामले को जानकर हमारे सामने असमंजस की स्थिति आ गई थी। हमने दोनों पक्षों को सुना और फिर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने फैसला दिया कि दोनों के साथ पति को रहना होगा। इसके अलावा दोनों की जिम्मेदारी भी उसे उठानी होगी। परामर्श केंद्र ने अपने निर्देश में कहा है कि पति को दोनों के साथ अलग-अलग घरों में रहना होगा। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों से एक बॉन्ड भरवाया गया। जिससे दोनों पक्षों में से कोई आगे मुकर न सके। इसको लेकर दोनों पत्नी और पति राज़ी नजर आये।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!