ब्यूरो
हरिद्वार। परीक्षा को लेकर तनाव झेल रहा कक्षा पांच का छात्र घर में फांसी के फंदे पर लटक गया। घटना की जानकारी लगते ही घर में हड़कम्प मच गया। परिजनों द्वारा बच्चे को बचाने के लिए आनन-फानन में फंदे को काट कर उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने हाॅस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि सूचना मिली कि कक्षा पांच के छात्र घर में फांसी के फंदे पर लटक गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन उसको फंदे से उतार कर जान बचाने के लिए उसको उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि बच्चे ने परीक्षा के चलते तनाव में घर में फांसी लगा लेने की बात कही जा रही है। सूचना पर पुलिस ने हाॅस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान अदनान पुत्र दिलशाद उम्र 13 निवासी दादूपुर सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। जिसकी पोस्टमार्टम की कार्यवाही रविवार को अमल में लाई जाएगी।
More Stories
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग