Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

परेशान है आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, नहीं मिला 5 माह से मानदेय, स्वच्छता किट व फोन रिचार्ज का पैसा, सीडीपीओ को पत्र लिखकर बताई समस्यायें

मनोज सैनी
हरिद्वार। अपनी समस्याओं को लेकर आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार की बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी समस्याएं बताई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि उनको तकरीबन 5 माह से मानदेय, स्वच्छता किट की धनराशि, भवन किराया साथ ही फोन रिचार्ज की धनराशि नहीं मिला है जिसको लेकर वह बार-बार सीडीपीओ हरिद्वार संगीता गोयल से मिलकर मौखिक रूप से अपनी बात रखती रही हैं लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि कार्यालय में जाने पर उन्हें यह बताया जाता था कि यह सभी धनराशि आपके खाते में पहुंचा दी गई है लेकिन अब तक कोई भी धनराशि हमारे खातों में नहीं पहुंची है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 5 माह से मानदेय न मिलने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कोविड-19 में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सर्वे करवाने में प्रशासन की मदद की थी उसके बावजूद भी तब से अबतक हमे कोई मानदेय नही मिला है ऐसे में हम जाएं तो जाएं कहां। वही बाल विकास परियोजना अधिकारी भारती दीक्षित का कहना है कि उनको जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया है। साथ ही आंगनबाड़ियों की यह समस्या उनके संज्ञान में नहीं थी अब जब यह समस्या उनके संज्ञान में आई है तो जल्दी समस्या का निदान कर दिया जाएगा।

Share
error: Content is protected !!