
क्राइम ब्यूरो
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में एक युवक पर महिला से शादी का झांसा देकर पति से तलाक कराने और दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल कर ढाई लाख हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया है कि एक साल पहले उसकी मुलाकात बांसखेड़ा निवासी मो0 आलिम से हुई। आलिम ने पहले उसे शादी का झांसा देकर उसके पति से तलाक कराया और पति की ओर से तलाक के एवज में दिए 2.5 लाख रुपये भी आलिम ने हड़प लिए। वहीं पीड़िता ने बताया आरोपी ने उसकी फोटो व वीडियो भी बना रखी हैं। जिस के चलते वह उसे ब्लैकमेल करता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।