Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पहले बहन ने लगाई फांसी और उसके बाद चरसी भाई ने गंगा में छलांग लगाकर दे दी जान

क्राइम ब्यूरो

हरिद्वार। बीते दिनों मायके में रह रही जिस नवविवाहिता ने फांसी पर लटककर जान दे दी थी आज उसी के भाई ने शुक्रवार की रात को कांगड़ा पुल से गंगा में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने सुबह युवक का शव पुल के नीचे से बरामद कर लिया। जिसकी पेंट की जेब से पुलिस ने नशा करने के लिए इस्तेमाल की गई शीशी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने भाई बहन के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक अवारा किस्म का युवक था, जिस पर गैर इरादन हत्या समेत एनडीपीएस कई मामले कोतवाली नगर में मुकदमें दर्ज है। जोकि क्षेत्र में चरसी के नाम से मशहूर था।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस ने लोगों की सूचना पर कांगडा पुल के नीचे से एक युवक का शव बमराद किया है। जिसकी शिनाख्त मोनू गुप्ता उर्फ चरसी पुत्र स्व0 मदन गोपाल (उम्र 35) वर्ष निवासी हिल बाईपास खड़खडी हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की पेंट की जेब से नशा करने में इस्तेमाल शीशी को भी बरामद किया है है। बताया जा रहा हैं कि पंतद्वीप स्थित एक झोपडी में निवास करने वाले साधु ने बताया कि ने बीती रात युवक को घर भेजने का प्रयास किया था लेकिन वह घर जाने के लिए तैयार नहीं था। बताया जा रहा हैं कि मृतक अपनी बहन की मौत से बहुत दुखी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। बता दें कि मृतक युवक की बहन श्रुति गुप्ता पत्नी शिवम गुप्ता (उम्र 21) वर्ष ने किन्हीं कारणों के चलते पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था।

बताया जा रहा हैं कि मृतक आवारा किस्म का युवक था जोकि शराब व नशे के कारोबार में लिप्त था। जिसपर वर्ष 2015-16 में गैर इरादन हत्या सहित एनडीपीएस में कई मुकदमें कोतवाली नगर में दर्ज है। पुलिस ने भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना की तह में जाने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस मृतक के पूरे दिन की दिनचर्या को भी खंगाल रही हैं कि पूरे दिन वह कहा कहा गया और किस किस से मिला। युवक की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही उसकी मौत से पर्दा उठ सकेगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!