
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। युवक द्वारा युवती को दो सालों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने पुलिस में सुनवाई ना होने पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि दोनों के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत, दोस्ती फिर प्यार में बदल गयी। जिसने युवती के भरोसे को तार-तार कर शंकर आश्रम के समीप स्थित गेस्ट हाउस ले जाकर शिकार बनाया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कनखल निवासी एक युवती की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा हैं कि दो साल पूर्व उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से काॅल आयी। काॅलर ने अपना नाम अरूण कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम डूंगरपुर लक्सर हरिद्वार बताया। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गयी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी। आरोप हैं कि अरूण एकांत में बात करने के बहाने उसको शंकर आश्रम के समीप एक गेस्ट हाउस ले गया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। उसके द्वारा विरोध करने पर अरूण ने उसको शादी का वादा किया। आरोप हैं कि अरूण शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब भी उससे शादी के लिए कहा जाता तो वह कुछ ना कुछ बहना बनाकर अपनी मजबूरी जताकर उसको टरकाता रहा। लेकिन जब उसने शादी के लिए दबाब बढाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया और किसी को बताने या फिर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।