
मनोज सैनी
हरिद्वार। नशे के कारोबारियों ने आगामी कांवड़ मेले में नशे के सामानों का भण्डार करना शुरू कर दिया है। हरिद्वार शहर में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस भी लगातार चैकिंग अभियान चला रही है।
चैकिंग अभियान के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान होटल सूर्योदय के पीछे नया घाट हरकी पैडी हरिद्वार के पास से श्रीमती उर्मिला पत्नी छोटे लाल निवासी हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा उत्तर प्रदेश हाल निवासी तेलीवाला रूडकी हरिद्वार, श्रीमती सुनीता पत्नी प्यारे लाल निवासी हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा उत्तर प्रदेश, धर्मवीर पुत्र बच्चू सिंह निवासी रामा थाना रामा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को कुल 13 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।