Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार में किसान संकल्प यात्रा व जन आक्रोश रैली में करेंगे प्रतिभाग, जाने क्या है कार्यक्रम

मनोज सैनी

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब के प्रभारी हरीश रावत आज जनपद हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी सी एस जीना द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार हरीश रावत 10:30 बजे नई दिल्ली से चलकर 13:30 बजे ग्राम जौरासी में मीर हसन के घर पर शौक संवेदना प्रकट करेंगे तत्पश्चात 15: बजे लंढौरा में किसानों के समर्थन में बैलगाड़ी यात्रा व प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद सांय 4:10 से 5:30 तक दिलाराम चौक लक्सर में डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़ती कीमतों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं किसानों की तीन काले कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर गारंटी कानून व भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेंगे।

विरोध प्रदर्शन में जिसमें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनुपमा रावत और पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी सुशील राठी भी शिरकत करेंगे।

Share
error: Content is protected !!