
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब के प्रभारी हरीश रावत आज जनपद हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी सी एस जीना द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार हरीश रावत 10:30 बजे नई दिल्ली से चलकर 13:30 बजे ग्राम जौरासी में मीर हसन के घर पर शौक संवेदना प्रकट करेंगे तत्पश्चात 15: बजे लंढौरा में किसानों के समर्थन में बैलगाड़ी यात्रा व प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद सांय 4:10 से 5:30 तक दिलाराम चौक लक्सर में डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़ती कीमतों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं किसानों की तीन काले कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर गारंटी कानून व भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेंगे।
विरोध प्रदर्शन में जिसमें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनुपमा रावत और पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी सुशील राठी भी शिरकत करेंगे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।