Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पूर्व विधायक ने अनाथ बच्चों के साथ बनाया जन्मदिन, कहा हरिद्वार को बनाऊंगा नशा मुक्त

ब्यूरो

हरिद्वार। लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने दिव्य रोग प्रेम मिशन व अन्न विद्यालय में कुष्ट रोगियों व बच्चों को फल वितरण के साथ अपना जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि ये संतो की नगरी है। यह मेरा सपना है यहां सनातन धर्म का झंडा हमेशा बुलंद रहे। मेरे मन मे यह हमेशा भावना रहती है।

आज मेरा जन्मदिन है। मेरे साथियो ने मुझे कहा कि दिव्य रोग प्रेम मिशन में कुष्ट रोग बच्चों को फल वितरण का कार्यकर्म करना, जो हमने आज किया, जितने भी बच्चे थे उनके बीच जाकर बच्चों को फल वितरण किए। संजय गुप्ता ने कहा कि मेरा उद्देश्य यह है कि धर्म नगरी में जो भी समस्या हो वह सब दूर हो जैसे नशा मुक्ति की बहुत बड़ी समस्या है। और कहा कि नशा मुक्त के लिए इसके लिए पूर्व विधायक संजय गुप्ता को कुछ भी करना पड़े और कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी आग्रह करेंगे कि नशा मुक्ति धर्मनगरी हरिद्वार में कड़ा प्रतिबंध लगाया जाए। प्रशासन को कड़े निर्देश दे जिससे नशे पर धर्मनगरी में रोक लगाई जाए। वहीं इस कार्यक्रम में आशीष पवार, अरुण कुमार अग्रवाल, भागवत अग्रवाल, समाजसेवी कमल जोहरा पूर्व पालिका अध्यक्ष हरिद्वार, विवेक, विशाल भारद्वाज, बंटी, सुमित, आदित्य, हिमांशु, डॉक्टर सचिन शर्मा, मनीष कुमार चौहान, हिंदू जागरण मंच के लोग मौजूद थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!