ब्यूरो
कोटद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने गढ़वाल दौरे के दौरान बुधवार शाम पांच बजे के आसपास पौड़ी से कोटद्वार की तरफ आ रहे थे। कोटद्वार-दुगड्डा के बीच उनके काफिले के सामने एक जंगली हाथी आ गया। इस वजह से पूर्व सीएम का काफिला रुक गया। कोटद्वार-दुगड्डा के बीच शिवालिक हाथी कॉरिडोर पड़ता है। यही कारण है कि यहां अकसर हाईवे पर हाथी आ जाते हैं। कुछ देर तो पूर्व सीएम अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे, लेकिन जब हाथी ने उनके काफिले के करीब आना शुरू कर दिया तो उनके सहयोगियों ने उनको गाड़ी से निकलने की सलाह दी। फिर सभी एक पहाड़ी चट्ठान पर चढ़ गए।
उधर हाथी की वजह से सड़क पर गाड़ियों का जाम लग गया। वाहन से निकलकर पहाड़ी चढ़ने की कोशिश में त्रिवेंद्र रावत के साथी पृथ्वीराज चौहान घायल हो गए। जब वन अधिकारियों को हाथी के हमलावर होने की खबर मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वन कर्मचारियों ने पटाखे और हवाई फायर करके किसी तरह से हाथी को जंगल की ओर भेजा। जब पूर्व सीएम का काफिला हाईवे से गुजर गया, तब वन कर्मियों ने चैन की सांस ली।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा