
ब्यूरो
देहरादून। पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी प्रादेशिक संगठन उत्तराखंड जल संस्थान के प्रांतीय महामंत्री रामपाल कंडारी ने मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड जल संस्थान को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का निराकरण नहीं किए जाने पर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
शनिवार को पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन के प्रांतीय महामंत्री रामपाल कंडारी ने देहरादून में मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड को ज्ञापन देकर अभी तक कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का निराकरण नहीं किए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया है। ज्ञापन में प्रांतीय महामंत्री रामपाल कंडारी ने कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का समाधान ना होने पर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर आगामी 5 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिए जाने की चेतावनी दी है जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सभी शाखाओं के जल संस्थान कर्मी शामिल होंगे।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।