
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कुंभ पेशवाई में आने वाले संतो के लिए की जारी रही व्यवस्थाओं के तहत आज बीजेपी विधायक आदेश चौहान ने ज्वालापुर के प्रसिद्ध गुघाल मंदिर परिसर में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए पानी की बोरिंग खुदाई कार्य का श्री शुभारंभ मंत्रोचार पूजा पाठ के उपरांत नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर पूजा पाठ का कार्य आचार्य पंडित बृजेश वशिष्ट के द्वारा संपन्न कराया गया। विदित हो कि कुंभ महापर्व पर जूना अखाड़े के संतों की पेशवाई का आरंभ इसी स्थान से परंपरा अनुसार होता आया है। जिसके तहत कुंभ मेला प्रशासन और जनप्रतिनिधि द्वारा पेशवाई स्थल पर सभी कार्य शीघ्रता से पूरा कराए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय विधायक आदेश चौहान के द्वारा मंदिर परिसर में सौंदर्य करण का कार्य कराते हुए नवीन टाइल्स बिछाए जाने का भी कार्य शीघ्रता से पूरा कराया जा रहा है जिस पर धड़ा पंचायत के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए विधायक आदेश चौहान का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। आज हुए कार्यक्रम में धड़ा पंचायत के मंत्री उमाशंकर वशिष्ठ क्षेत्रीय भाजपा पार्षद आनंद सिंह नेगी भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि पार्षद पति शशिकांत वशिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सैनी, योगेंद्र सैनी खेल विभाग के पूर्व निदेशक अनिल कौशिक कोषाध्यक्ष सचिन लूतिया अजय, सौरभ सिखोला, विनय श्रोत्रिय, प्रिंस लोहाट, भगत सिंह, संजय शर्मा, वासु, मीना, अभिनव आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।