Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पैसों के लालच में दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या। हत्यारोपी को है नशे की लत

ब्यूरो

हरिद्वार। पोपीन की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने नशे की लत को पूरा करने के लिए पैसे छीनने के दौरान पत्थर से सिर पर वार कर हत्या की बात कबूली है। पुलिस ने हत्यारोपी से लूटी गयी सात हजार की नगदी से 3200 सौ रूपये और हत्या में इस्तेमाल खून से सना पत्थर बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या का खुलासा एसएसपी अजय सिंह ने कोतवाली रानीपुर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी 23 की सुबह हाॅकी स्टेडियम रोशनाबाद के पास एक युवक का शव पुलिस ने जंगली जानवरों से नोंचा हुआ बरामद किया था। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किये गये लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये गये थे। उसी दिन शाम को ग्राम अन्नेकी हेतमपुर के ग्रामीणों ने मृतक की पहचान पोपीन पुत्र श्रवण कुमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम अन्नेकी हेतमपुर सिडकुल के रूप में की थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता श्रवण कुमार
पुत्र स्व0 रामप्रसाद निवासी ग्राम अन्नेकी हेतमपुर सिडकुल हरिद्वार ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बेटे की हत्या का आरोप उसके दोस्त रविन्द्र पुत्र पालू निवासी ग्राम गुज्जर हेडी तितावी मुजफ्फरनगर हाल नंदा वाली गली रोशनाबाद हरिद्वार पर लगाया था। तहरीर में कहा था कि 16 फरवरी की शाम करीब साढे छः बजे जब वह घेर से घर पहुंचा। उस वक्त उसका बेटा घर में पानी भर रहा था। इसी
दौरान गांव में किराये पर रहने वाला युवक रविन्द्र पहुंचा और बेटे को डीजे देखने के लिए अपने साथ ले गया। जिसके बाद पूरी रात उसका बेटा घर नहीं लौटा। दिन निकलने पर बेटे की तलाश शुरू की मगर कोई सफलता नहीं मिली। जब रविन्द्र के कमरे पर पहुंचे तो वह नदारत मिला। जिसके सम्बंध में आसपास के लोगों की जानकारी जुटाई तो कोई सुराग नहीं लगा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर रविन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी बीच मृतक पोपीन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राप्त हुई। जिसमें पोपीन की मौत की वजह सिर पर वार करने से होना पाया गया। जिसके बाद साफ हो गया कि पोपीन की हत्या की गयी है। पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचने के लिए उसके घर मुजफ्फरनगर समेत सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी लेकिन हत्यारोपी हाथ नहीं लगा, पुलिस टीम लगातार हत्यारोपी को दबोचने के लिए छापेमारी में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस को हत्यारोपी के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगा। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के
दौरान हत्यारोपी रविन्द्र ने खुलासा किया कि उसको नशा करने के लिए पैसों की जरूरत थी और पोपीन के पास उस वक्त सात हजार रूपये थे। जब दोनों सुनसान जगह हाॅकी स्टेडियम के पास पहुंचे तभी उसने पोपीन से पैसे छीनने का प्रयास किया। जिसका पोपीन ने विरोध किया, तो उसने वहां पड़े पत्थर से उसके सिर पर कई वार कर मौत के घाट उतार कर पैसे लेकर भाग गया। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से लूटी गई नगदी से 3200 सौ रूपये और उसकी निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल खून से सना पत्थर बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को दर्ज मुकदमे में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान क्राइम एसपी रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!