
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से संबद्ध व्यापार मंडल हरिद्वार द्वारा आज ललतारो पुल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव कैलाश केशवानी व प्रदेश सचिव विजय शर्मा ने कि व्यापारी योजना का विरोध नहीं करते अपितु व्यापारी पॉड टैक्सी के रूट का विरोध करते हैं। जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी जिला महामंत्री संजीव नैयर ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि व्यापारियों का उत्पीड़न या व्यापारियों का नुकसान हुआ तो व्यापार मंडल उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। शहर अध्यक्ष राजीव पराशर एवं अमन शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार पॉड टैक्सी का रूट नहीं बदलती है तो व्यापारी एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा शहर कोषाध्यक्ष श्री राम अरोड़ा ने कहा कि योजना का विरोध नहीं है हम नीति का विरोध करते हैं।युवा शहर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता युवा महामंत्री मधुसूदन शर्मा द्वारा कहा गया यदि व्यापारियों का नुकसान हुआ तो व्यापारी बाजार बंद कर दुकान की चाबियां जिलाधिकारी के कार्यालय में जमा करा देंगे। कार्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप अग्रवाल, राजन सेठ, प्रदीप कालरा, बृजेश पुरी, राजीव भार्गव, गौरव मेहता, अमन गर्ग, रवि बाबू शर्मा, गोपाल तलवार, गोपाल प्रधान, नवीन सेंस, वेद अरोड़ा, अरुण राघव, राकेश खन्ना, धीरज अनेजा, विष्णु अरोड़ा, ऋषभ गोयल, अतुल चौहान, महेश वैद्य, दीपांशु पतलार्नी, बर्थ विद्याकुल, ओम चौधरी, अभिनव खन्ना, प्रदीप गोयल, देबू गुप्ता, शुभम अग्रवाल, विजय शर्मा, विक्की चौरसिया, निकुंज शर्मा, जतिन सोडी, शानू बंसल, सनी सक्सेना, जसवंत थरेजा, आकाश बंसल, बलकेश राजोरिया, विकास शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित हुए।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।