Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्यार में धोखा खाये प्रेमी ने मां-बेटी की दिन दहाड़े की गला रेतकर हत्या, हत्या के बाद स्वयं चौकी पहुंचकर किया आत्मसमर्पण, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो

काशीपुर। काशीपुर में मां-बेटी की दिन दहाड़े धारदार हथियार से गले रेतकर की गई हत्या से सनसनी फैल गयी। इतना ही नहीं हत्यारा मां- बेटी की हत्या करके खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय ननिया पत्नी रईस अपनी 22 वर्षीय पुत्री शिबा के साथ अलीखां में रह रही थी। ननिया का पति और उसका बेटा खाड़ी देश में काम करते हैं। आज सुबह लगभग 10.30 बजे मौ0 अल्ली खां में मजार वाली गली, इमली चौक के पास रहने वाली शीबा कार चलाना सीखकर अपने घर आ रही थी कि घर के पास ही गली में सलमान ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सलमान ने घर जाकर शीबा की मां शबाना उर्फ ननिया (उम्र 45 वर्ष)की भी धारदार हथियार से हत्या कर दी।
दिन दहाड़े दो हत्याओं को अंजाम देने के बाद सलमान खून से सना हथियार लेकर बांसफोड़ान चौकी पहुंच गया। जहां उसने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इतना सुनते ही चौकी पर हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उसे हिरासत में लिया। उसके बाद अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सलमान और शिबा का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन थी। सलमान का कहना है कि शिबा ने उसको धोखा दिया है। उसने पहले घर के बाहर सड़क पर ही शिबा को मौत के घाट उतारा उसके बाद घरे में घुसकर उसकी मां को भी मार डाला।

Share
error: Content is protected !!