Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रदेश में भ्रष्ट कर्मचारियों/अधिकारियों को पकड़ने का सिलसिला जारी। विजिलेंस ने आज एक और भ्रष्ट अधिकारी को दबोचा। ड्यूटी लगाने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत। पढ़िए पूरी खबर

विजिलेंस द्वारा प्रदेश में आए दिन कोई न कोई सरकार कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत लेते दबोचा जा रहा है लेकिन भ्रष्ट अधिकारी हैं की रिश्वत खाने से डर ही नहीं रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्र देश के अधिकतर सरकारी कर्मचारियों की रग रग में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है। ताजा मामला भ्रष्टाचार में दबोचे गए ताजा मामला रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर के पीआरडी कार्यालय में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार पुत्र ऋषीवीर सिंह का है, जिसे शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस को एक पीआरडी कर्मचारी ने ही शिकायत की थी कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी श्री अश्विनी कुमार से ड्यूटी लगाने का निवेदन किया तो इनके द्वारा ड्यूटी लगाने की एवज में 15000/- रूपये की मांग की गई। निवेदन करने पर 10000/- रूपये में मान गये थे । शिकायतकर्ता की ड्यूटी अक्टूबर महीने में जिला आबकारी कार्यालय रूद्रपुर में लगाई गई है।
शिकायतकर्ता द्वारा अपनी पारिवारिक समस्या के चलते आरोपी से अपनी ड्यूटी गदरपुर की तरफ लगाने के लिए निवेदन किया तो उनके द्वारा द्वारा 10,000/- रूपये की मांग की गयी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है। विजिलेंस ने शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक श्री मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा पीआरडी में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार पुत्र ऋषीवीर सिंह नि० ग्राम सिकंदराबाद उझानी थाना मुजरिया जिला बदायूं हॉल निवासी कलेक्ट्रेट कालोनी मकान न डी- 4, रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से 10,000 /- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के अतिरिक्त निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी, हे कां दीप चन्द्र जोशी एवं कां नवीन कुमार शामिल रहे। निदेशक सतर्कता द्वारा टैप टीम को 5000/- रूपये नगद पुरूष्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है। पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिल सिंह मनराल ने अपील की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आयें और टोल फ्री नम्बर – 1064 पर कॉल करें।

Share
error: Content is protected !!