Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत डे आफिसर श्री प्रमोद चन्द्र तिवारी, प्रभारी जिला सूचना हरिद्वार द्वारा डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के सम्बन्ध में सभी को सक्रिय करते हुये लगातार समन्वय स्थापित किया गया। अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। श्री तिवारी के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी हरिद्वार, नगर निगम हरिद्वार की विशेष भूमिका रही।वृहद कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों में छिड़काव, लार्वा नष्ट करना तथा प्रचार प्रसार का कार्य किया गया। जिन-जिन स्थानों पर छिड़काव तथा लार्वा नष्ट करने की सघन कार्रवाई की गयी, उनमें से प्रमुख हैं- रेलवे स्टेशन हरिद्वार, बस स्टेशन हरिद्वार, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर, जिला सूचना कार्यालय परिसर, प्रेस क्लब हरिद्वार, देवपुरा चैक, मायापुर, लक्सर, थीथकी कवादपुर मंगलौर, मुंडलाना मंगलौर में डेंगू मच्छर के लार्वा के सोर्स रिडक्शन एवं जनजागरण की कार्यवाही की गयी। इस कार्य में नगरीय व ग्रामीण निकायों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

Share
error: Content is protected !!