Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रेमिका के घर पहुंच कर पत्नी ने काटा हंगामा, कनखल क्षेत्र की घटना

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में पति के प्रेमिका के घर पहुंचने की सूचना पर पत्नी ने घर पहुंचकर हंगामा काटा। पति किसी तरह से वहां से निकलकर फरार हो गया लेकिन घायल होने की वजह से अस्पताल भेजा गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद स्थिति को संभाला। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं बनी हुई है।


कनखल थाना अंतर्गत जगजीतपुर स्थित एक मकान पर शाम के समय जबरदस्त हंगामा हो गया। महिला अपने परिजनों के साथ मकान पर पहुंचकर अपनी पति की उपस्थिति पर जोरदार विरोध कर रही थी। महिला के आने की सूचना पर पति ने घर की दीवार फांद कर भागने का प्रयास किया जिससे वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर हंगामा कर रही महिला को समझाने बुझाने का प्रयास किया। जगजीतपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की शाम के समय जगजीतपुर में हंगामे की सूचना पर पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर हंगामा कर रही महिला को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पूछताछ करने पर जानकारी लगी कि महिला अपने पति से करीब 10 महीने से अलग रहती है। महिला का पति हर की पौड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। उसका जगजीतपुर में रहने वाली किसी महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। हर की पौड़ी से वह महिला से मिलने के लिए जगजीतपुर आया था किसी ने उसकी पत्नी को महिला के साथ उसके अवैध संबंधों के बारे में जानकारी दी। इसी सूचना पर महिला अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और पति की मौजूदगी नागवार गुजरी। उसने हंगामा कर दिया। पत्नी के हंगामे के बाद पति किसी तरह से दीवार फांद कर भागने का प्रयास कर रहा था जिससे वह घायल हो गया और घायल को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। पति पत्नी के बीच में फिलहाल 10 माह से मनमुटाव चल रहा है। वह दोनों अलग-अलग रहते हैं। महिला को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!