
क्राइम ब्यूरो
श्रीनगर। प्रेमिका को घर से भगाने के लिए बाइक चोरी करने का दिलचस्प मामला सामने आया है। बाइक चोरी करने के बाद प्रेमी युवक को भले ही उसकी प्रेमिका न मिली हो लेकिन उसे जेल की हवा जरूर खानी पड़ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जुलाई की रात श्रीकोट से एक युवती लापता हो गई थी। 14 जुलाई को युवती की मां ने श्रीकोट पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस को 13 जुलाई को एक बाइक चोरी होने की घटना का पता चला। मामले की छानबीन की गई तो दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई मिली। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग और मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर गुमशुदा युवती और बाइक चोर युवक एक साथ मिले। इसके आधार पर साफ हो गया कि बाइक चुराने वाला ही युवती को लेकर भागा था। इसके बाद एसआई अजय कुमार की टीम ने दोनों की तलाश में हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली में दबिश दी। दो दिन पहले युवती को मेरठ में युवक के रिश्तेदारों के घर से ढूंढ लिया गया। लेकिन वहां युवक नहीं मिला। कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि 20 जुलाई की शाम आरोपी युवक मुजाहिद अली पुत्र शाहिद अली निवासी मेरठ, यूपी को श्रीयंत्र टापू, श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी मुजाहिद अली का कहना है कि उसने अपनी प्रेमिका को भगाने के लिए बाइक चुराई थी। यहां से भागने के बाद वो मेरठ गया, फिर दिल्ली से मुरादनगर होते हुए वापस मेरठ आ गया। उसने बताया कि उसका मकसद बाइक चुराना नहीं था उसे तो बस अपनी प्रेमिका को ले जाने के लिए बाइक चोरी की।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।