Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

फेसबुकिया प्रेमी के जाल में फंसकर लड़की ने कर दी अपने ही घर में लाखों की चोरी, चोरी का माल समेट प्रेमी हुआ फरार, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो

हल्द्वानी। लड़की को फेसबुक पर हुए प्यार का भूत ऐसा चढ़ा की उसने फेसबुक प्रेमी के जाल में फंसकर अपने ही घर में लाखों की चोरी कर दी। जिसके बाद प्रेमी प्रेमिका से लाखों का माल समेटकर प्रेमिका को छोड़ कर भाग गया। बनभूलपुरा ने महज एक सप्ताह के भीतर चोरी की घटना का अनावरण कर दिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने गुडवर्क करने वाली टीम को ढाई हजार नगर इनाम दिया है।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि बीती 4 मई को लाइन नंबर 15 आजाद नगर निवासी मुन्नी बेगम पत्नी स्व0 मौ0 हनीफ अपनी तलाकशुदा बेटी रुमा नाज के साथ रहती थीं। 75 वर्षीय मुन्नी ने अपनी ही बेटी पर शक जाहिर करते हुए बनभूलपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि रुमा का फेसबुक के जरिये अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी आदिल से संपर्क हुआ और प्यार हो गया।

आदिल ने रुमा को शादी का भरोसा दिया और उसी के घर में उसे चोरी करने के लिए राजी कर लिया। बीती 4 मई को रुमा ने अपनी मां मुन्नी को शुगर व अन्य बीमारियों की दवा दी। जिसके बाद मुन्नी सो गईं और सुबह नमाज के वक्त भी उनकी आंख नहीं खुली। जब वह उठीं तो देखा कि जेवर का बक्सा खुला था और सात लाख के जेवर गायब थे। पुलिस ने रुमा से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कुबूल कर ली और बताया कि चोरी के बाद उसने जेवर आदिल को दे दिए। दूसरी तरफ घटना के बाद आदिल गाजियाबाद फरार हो गया। आदिल ने अपना फोन भी बंद कर दिया। इसके बाद रुमा भी फरार हो गई। प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी पुलिस ने बुधवार दोनों को गौला बाईपास पर स्लाटर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी के जेवर भी बरामद कर लिए गए। पुलिस टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई पंकज जोशी, हेड का0 दीपक अरोरा, का0 दिलशाद अहमद व का0 पुनीता पाठक शामिल रहीं।

Share
error: Content is protected !!