Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रेम विवाह करने पर प्रेमिका के परिजनों ने की प्रेमी की हत्या, प्रशासन में हड़कम्प, उत्तराखंड का मामला

ब्यूरो
अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के भिकियासैंण में प्रेम विवाह करने पर प्रेमिका के परिजनों ने अपहरण के बाद दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या कर दी। दलित नेता की हत्या के बाद भिकियासैंण छावनी में तब्दील हो गया है। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है। वर्ग विशेष से मामला जुड़ा होने के कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह, भावना पत्नी जोगा सिंह के साथ रहती थी। दोनों का प्रेम विवाह गुड्डी के सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया। गुरुवार को गीता उर्फ गुड्डी के परिजनों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था। उसके बाद वह लोग जगदीश चंद्र का एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए। उसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी। हत्याकांड की सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहुलूहान शव बरामद कर लिया। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जगदीश चंद्र दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तहसीलदार निशा रानी ने बताया की पूरे मामले की जा जांच की जा रही है। आरोपी पकड़ लिए गये है।

Share
error: Content is protected !!