Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव हेतु कल होगा मतदान। मनोज रावत निर्विरोध महासचिव निर्वाचित, अध्यक्ष पद पर रामचंद्र कन्नौजिया की जीत निश्चित

ब्यूरो

हरिद्वार। प्रेस क्लब पंजीकृत हरिद्वार में नई कार्यकारिणी के लिए आज रविवार को प्रातः 9:00 से मतदान होगा। महासचिव पद पर मनोज सिंह रावत के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी के 18 पदों पर चुनाव होना है।
रविवार को दिनभर प्रेस क्लब में मतदान के लिए तैयारियां की जाती रही। चुनाव निगरानी समिति के निर्देशन में मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा तथा सहायक चुनाव अधिकारी डॉ मनोज सोही और सूर्यकांत बेलवाल ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि कुल 127 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान सुबह 9:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चलेगा।इसके बाद प्रेस क्लब सभागार में ही मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी रामचंद्र कनौजिया और रामेश्वर शर्मा मैदान में हैं। प्रेस क्लब के सदस्यों के रुझान से लगता है की अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र कन्नौजिया की जीत निश्चित है जबकि विपक्षी प्रतिद्वंदी केवल अपनी खीज मिटाने के लिए मैदान में है। कार्यकारिणी के लिए 19 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें सर्व श्री डॉ हिमांशु द्विवेदी, अनिल चौधरी, जगदीश शर्मा देशप्रेमी, अविक्षित रमन, डॉक्टर रजनीकांत शुक्ल, डॉ प्रदीप कुमार जोशी, राजकुमार, केके पालीवाल, जयपाल सिंह, प्रवीण झा, शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, सुभाष कपिल, गुलशन नैयर, धर्मेंद्र चौधरी, बालकृष्ण शास्त्री, एहसान अंसारी, एमएस नवाज और गुरुप्रीत सिंह कालरा शामिल है । चुनाव अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है।

Share
error: Content is protected !!