ब्यूरो
देहरादून। कक्षा 7 व 8 में पढ़ने वाली नाबालिग दो सगी बहनों का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पड़ोसी के खिलाफ नाबालिग बहनों का माँ ने थाना रायपुर में एक तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पड़ोसी ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दो नाबालिग बेटियां जो कक्षा 7 व 8 में पढ़ती हैं, को एक युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था साथ ही आरोपी दोनों बहनों का अक्सर पीछा करता है। महिला ने एक अप्रैल की घटना का जिक्र करते हुए आरोपी अभिमन्यु उर्फ मन्नू निवासी एमडीडीए कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।