Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

फरार चल रहा इनामी फॉर्च्यूनर चोर कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने किया रोहतक से गिरफ्तार

मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने एसओजी के सहयोग से मु0अ0स0 506/2021 धारा 379, 341, 411, 420, 427, 465, 120बी आईपीसी में काफी समय से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त नीरज उर्फ अनिरुद्ध पुत्र विजेंदर निवासी ग्राम माजरा थाना नारनौंद जिला हिसार हरियाणा उम्र 26 वर्ष को आज दिनांक 18 फरवरी को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। ज्ञातव्य हो की अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित था तथा काफी समय से फरार चल रहा था जिस पर उचाधिकारियो द्वारा 5000 रुपए का नकद इनाम भी घोषित किया जा चुका था। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राकेंद्र कठैत, उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल, का0 मुकेश चौहान, का0 नितिन(एसओजी), का0 महिपाल(एसओजी) शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!