मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने एसओजी के सहयोग से मु0अ0स0 506/2021 धारा 379, 341, 411, 420, 427, 465, 120बी आईपीसी में काफी समय से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त नीरज उर्फ अनिरुद्ध पुत्र विजेंदर निवासी ग्राम माजरा थाना नारनौंद जिला हिसार हरियाणा उम्र 26 वर्ष को आज दिनांक 18 फरवरी को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। ज्ञातव्य हो की अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित था तथा काफी समय से फरार चल रहा था जिस पर उचाधिकारियो द्वारा 5000 रुपए का नकद इनाम भी घोषित किया जा चुका था। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राकेंद्र कठैत, उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल, का0 मुकेश चौहान, का0 नितिन(एसओजी), का0 महिपाल(एसओजी) शामिल थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।