Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

फोटोजर्नलिस्ट की बेटी ने 97.40 प्रतिशत अंक पाकर बढ़ाया हरिद्वार का मान। आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है वंशिका।

राजेश शर्मा
हरिद्वार। शुक्रवार को आए सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणामों में सफल हुए बच्चों परिवारों में खुशियों का माहौल लगातार जारी है। मॉडल कॉलोनी आवास विकास रानीपुर मोड के रहने वाले फोटोजर्नलिस्ट राजन सहगल की बिटिया वंशिका सहगल ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली वंशिका सहगल ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। ज्वालापुर स्थित सेंट मैरी स्कूल की छात्रा वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को देते हुए बताया कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में उसकी सफलता की राह आसान हुई। वंशिका की सफलता पर सहगल परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Share
error: Content is protected !!