क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को लोगो ने दबोच लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीडिता के परिजनो की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एक युवक द्वारा 12 साल की एक बच्ची को बहला फुसला कर एक कोने में ले जाकर उसके साथ अश्लील करने लगा। किशोरी के विरोध करते हुए शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक को दबोच लिया।
जिसको कोतवाली लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडिता के परिजनों की ओर से आरोपी युवक समीर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी पांवधोई ज्वालापुर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सों समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।