हर्ष सैनी
हरिद्वार। भजापा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान ने आज वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में अपना जन्म दिवस वात्सल्य वाटिका के बच्चों के बीच में रहकर मनाया। जन्म दिन के इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम बच्चों व अपने संघी साथियों के साथ मिलकर हवन पूजा की। इसके बाद उन्होंने सभी बच्चों को बडे प्यार व चाव से खाना खिलवाया और उन्हें कॉपी, किताबें और पेन भी वितरित किए।
इस अवसर पर बच्चों इस भी भाजपा जिलाध्यक्ष के जन्म दिन का खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।