
इंतजार रजा
हरिद्वार। हरिद्वार में अब बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे शहर में खुले आम गोली दाग रहे हैं। पहले खन्ना नगर, उसके बाद कनखल और अब रानीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुमन नगर में बीती रात 9:30 बजे बाइक पर जाते एक युवक को बदमाश ने गोली मार दी। जिससे युवक की हालत काफी गंभीर है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया है, जबकि बदमाश गोली मारकर फरार हो गए है।
वहीं इस मामले मे निरीक्षण के लिए पहुंचे बहादुर सिंह चौहान सीओ सदर ने बताया कि बाइक पर जाते हुए युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी है, युवक के पैर में चार जगह गोली लगी है। जिसे जिला अस्तपताल ले जाया गया है। बाकी मौके पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के द्वारा सलेमपुर निवासी अताउल रहमान के पैर में गोली मारने के बाद घायल व्यक्ति की बाइक और मोबाइल लूट कर ले गए।
वही स्वतंत्र कुमार सिंह एसपी सिटी हरिद्वार ने भी देर रात सुमननगर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया बदमाशों की धर पकड़ के लिए दिशा निर्देश दिये। घायल युवक को सिटी हास्पिटल मे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया गया है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।