दीपक मौर्य
हरिद्वार। बहन जी त्याग की साक्षात् मिशाल हैं जिन्होंने समाज के लिये अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। बहन मायावती धरातल पर सर्व समाज के लिये काम करने वाली वास्तविक नेता हैं। ये उदगार उत्तराखंड बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने प्रांतीय कार्यालय शिवालिक नगर पर मायावती के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होने कहा कि समाज सेवा के भाव ने बहन मायावती को कम उम्र मे घर छोड़कर राजनीती मे आने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने बहन मायावती के दृढ निश्चय का उदाहरण देते हुए कहा कि बहन मायावती जो सोच लेती हैं वो करती हैं, उन्होंने कहा कि 21 साल की उम्र मे जब उनके पिता द्वारा घर और राजनीती मे से किसी एक को चुनने को कहा तो उन्होंने समाज के लिये घर छोड़कर राजनीती को चुना।
प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी शहजाद ने बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बहन मायावती दलितों की ही नहीं अपितु सर्व समाज की नेता हैं। उन्होने उत्तराखंड के कांग्रेस के एक बड़े नेता के मायावती को भारत रत्न दिये जाने की मांग को दिखावा बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो 40 साल तक अपनी सरकार मे संविधान निर्माता बाबा साहेब तक को भारत रत्न नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा के चुनावों मे बसपा ही किंग मेकर होगी।
प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आयरन लेडी बहन मायावती भारत की शान हैं। उन्होंने बसपा चीफ को गरीबों, शोषितों, मजलूमों का वास्तविक नेता व रहबर बताते हुए कहा कि आज उनकी बदौलत ही वंचित वर्ग को राजनीती के साथ साथ हर जगह प्रतिनिधित्व मिला है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी सरवत करीम अंसारी ने कहा कि बहन मायावती ने सभी वर्ग के लिये बहुत कुछ अपनी सरकार मे किया। आज के नेताओं को बहन मायावती से शाशन चलाने की कला सीखनी चाहिए।
बसपा सुप्रीमों के जन्मोत्सव पर बसपा नेताओं ने गरीबों को कंबल वितरित किये तथा कार्यालय पर आयोजित भोज मे खाना खिलवाया। कार्यक्रम मे एसपी बावरा, रविन्द्र पनियाला, आदित्य ब्रजवाल, इरशाद अली, विजयपाल सिंह, पप्पू पाटिल, दिनेश चौहान, पंकज सैनी, राजदीप मैनवाल, प्रदीप चौधरी, रामकुमार, धर्म सिंह, चरण सिंह बर्मन, रविन्द्र सहगल, राकेश कुमार, विक्की मौर्य, दीवान चंद कमल, अमित वालिया, अश्वनी कुमार, उमेश बर्मन, मोनू राणा, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, खड़क सिंह, डॉ शमशाद, संजीत कुमार आदि के साथ हजारों की संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
More Stories
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।
गंगा दीपोत्सव: लगभग 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट, 500 ड्रोन से होगा भव्य व आकर्षक ड्रोन शो।