
मनोज सैनी
हरिद्वार। पूर्व घोषणा के अनुसार को आज भी आलॅ इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखण्ड द्वारा बहादराबाद टोल प्लाजा पर स्थानीय ट्रकों, ट्रेक्टरों, बसों आदि को टोल मुक्त किये जाने हेतु धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में रूड़की-हरिद्वार के बीच चलने वाली बसों ने भी हड़ताल कर सभी बसों को टोल प्लाजा पर ही खड़ा कर दिया। जिसके बाद एसडीएम गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंच गये और उन्होंने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व टोल प्लाजा पर मैनजर से वार्ता करके काफी देर बाद समझौता कराया।
समझौते के अनुसार लोकल 20 किमी एरिया की सभी कार फ्री हैं और लोकल काॅमर्सयल वाहनों जैसे छोटा हाथी, जीप, ट्रकों, बसों आदि को भी 50/- हर चक्कर या महीने के पास में छूट दी जायेगी। जिसमें लोकल कमर्शियल वाहनों की लिस्ट तैयार कर ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन की ओर से टोल प्लाजा पर उपलब्ध कराने के बाद सहमति बनी हैं। जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने की है। धरना प्रदर्शन पर मौजूद विजय शर्मा, सुदेश कंडवाल, सुधीर चौधरी, पवन शर्मा, राव अखलाक, नवीन सैनी अकरम हुसैन, लज्जा राम शर्मा, सदर मुमताज साजेब खां, बबलू, मनोज शर्मा, मोंटू चोधरी, संजय सैनी, राजेश कुमार, शुभम, बोबी शर्मा आदि मौजूद थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।