Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बहन पर रखता था गलत नजर इसलिये तमंचे से फायर झौंक उतार दिया मौत के घाट

मनोज सैनी

रुड़की। रुड़की के लहबोली गांव में कक्षा 11वीं के छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाबालिग है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक छात्र उसकी बहन को पंसद करता था। बस इसी बात को लेकर उसने गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीआइजी डा0 योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लहबोली गांव निवासी 18 वर्षीय मंजीत कक्षा 11 का छात्र था। वह 22 अक्टूबर से लापता हो गया। 23 अक्टूबर की शाम को उसका शव मखदुमपुर में मिला। उसकी दो बार गोली मारकर हत्या की गई थी। बेटे की हत्या पर पिता अशोक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले के जांच शुरू की गई। हत्याकांड के खुलासे के लिये पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर हत्यारोपियों की तलाश शुरू की तो सीसीटीवी में देखा गया कि छात्र राजसिंह उर्फ मनजीत अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर रनसूरा की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। विगत 26 अक्टूबर को दोस्त अंशुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि 12 अक्टूबर को उसका जन्मदिन था, जिसमें उसने सभी दोस्तों को बुलाया था। इस दौरान मनजीत भी उसके घर आया था, वह उसकी बुआ की लडक़ी के पीछे पड़ा हुआ था।

15 अक्टूबर की रात से नशा करने के बाद मनजीत ने बताया कि उसे अंशुल की बहन अच्छी लगती है। यही बात अंशुल को चुभ गई और उसने मनजीत की हत्या की योजना बनाई। इसके बाद वह 22 अक्टूबर को बहाना बनाकर मनजीत को अपने साथ ले गया। गांव की चकरोड पर चलकर सिगरेट पीने के लिए कहा। मनजीत ने सिगरेट निकाली ही थी कि अंशुल ने उस पर फायर झौंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद उसने तमंचा अपने नाबालिग दोस्त को दे दिया, जिसके बाद वह वहां से भाग गये।

Share
error: Content is protected !!