Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बास्केटबॉल वालों के लिए खुशखबरी: 24 फरवरी से प्रेम नगर आश्रम में होगी बास्केटबॉल की डे-नाईट प्रतियोगिता

विकास झा

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में पहली बार बॉस्केटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।‌ जिसमें नार्थ की नामचीन टीम भाग ले रही है। हरिद्वार के लोगों को पहली बार बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा।‌

गौरतलब है बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, हरिद्वार, के तत्वावधान में ऑल इंडिया इनविटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट, मेन्स का आयोजन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में किया जा रहा है। दिनांक 24 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय टुर्नामेंट में ओएनजीसी, ईस्टर्न रेलवे, आर्मी ग्रीन, राजस्थान पुलिस, सीआईएसफ, दिल्ली, पंजाब पुलिस, इंडियन एयर फोर्स, चंडीगढ़ आर्मी की नामचीन टीमें भाग ले रही है। प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने बताया कि आल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 24 फरवरी को मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित माननीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि समापन सत्र 26 फरवरी को शाम 4 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और नगर विधायक मदन कौशिक मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष विकास तिवारी, अमित शर्मा मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!