Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बिग ब्रेकिंग: बिजली कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर गुस्साई भारतीय किसान यूनियन(अ) ने घेरा झबरेड़ा बिजली घर, कर्मचारियों को बंधक बना कार्यालय पर जड़ दिया ताला

मनोज सैनी

झबरेड़ा। बिजली कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार व नियमविरुद्ध चालान काटने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (अ), उत्तराखंड के अध्यक्ष किसान नेता विकास सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों ने झबरेड़ा बिजली घर का घेराव किया और गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया और बंधक बनाने के बाद उनके कार्यालय पर ताला भी जड़ दिया और बिजली कर्मचारियों द्वारा अपनी कार्यप्रणाली को सुधारने का आश्वासन देने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।

इस अवसर पर किसान नेता विकास सिंह सैनी ने कहा कि हरिद्वार जिले के विद्युत उपभोक्ताओं से लूट मचाई नहीं चलेगी। विकास सैनी ने बताया कि यदि ग्रामीण का बकाया बिजली बिल 5000 रुपये भी है तो बिजली कर्मचारी बिना बताए उस ग्रामीण का बिजली कनेक्शन काट रहे हैं जबकी किसान का अभी तक पिछले 3 साल वाला गन्ना भुगतान भी नहीं हुआ है। इसी तरह बिजली कर्मचारी गांव गांव जाकर नियम विरुद्ध व तरह तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर चालान काट रहे हैं जिससे किसान बहुत परेशान हो गया है।
बिजली घर का घेराव करने में जिलाध्यक्ष चौधरी सागर सिंह, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, खुर्शीद जिला अध्यक्ष, अभिषेक पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि, परवीन प्रदेश उपाध्यक्ष, विनोद प्रजापति वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रधान इमरान आदि किसान प्रमुख थे

Share
error: Content is protected !!