
मनोज सैनी
हरिद्वार। भेल, हरिद्वार स्थित शिवालिक नगर पालिका परिषद के कार्यालय में पिछले कई माह से बिजली चोरी हो रही थी और बिजली चोरी की सूचना भेल अधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार मिल रही थी। भेल अधिकारियों को मिल रही सूचना के आधार पर आज तड़के भेल के विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बीएचईएल निरिक्षण दल द्वारा शिवालिक नगर पालिका परिषद में छापा मारकर बीएचईएल से ली गई विद्युत आपूर्ति लाइन से विद्युत मीटर के इनकमिंग सप्लाई मे से अनाधिकृत रूप से टैपिंग करके बिजली चलाई जाती हुई पाई गई। निरीक्षण दल द्वारा उक्त आपत्तिजनक कनेक्शन को हटाकर विद्युत विच्छेदन कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही पर सम्यक विचार कर शिवालिक नगर पालिका के विरुद्ध समुचित कार्यवाही सुनिश्वित की जाएगी।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।