
विशेष संवाददाता।
हरिद्वार। हरिद्वार से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में आग लग गयी है। मिली जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजरते हुए देहरादून जा रही थी। जैसे ही ट्रेन कंसरो रेलवे स्टेशन के पास से गुजरी ट्रेन की बोगी में आग लग गयी। आग लगने की सूचना के तुरंत बाद बचाओ दल हुआ मौके पर रवाना हो गया।
खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही मिली है। वहीं बोगी में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चला है। बचाव दल ने आग लगे डिब्बों को कांसरों रेलवे स्टेशन पर अलग कर दिया है। आधी शताब्दी दून रेलवे स्टेशन पर जबकि आधी रायवाला स्टेशन पर लाई जा रही। हरिद्वार जीआरपी और आरपीएफ मौके पर रवाना हो गया है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।