
विशेष ब्यूरो
हरिद्वार। एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करने के मामले में जनपद न्यायाधीश एसके त्यागी ने आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। विचारण कोर्ट ने आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ रवि को 11 माह के कारावास की सजा सुनाई है।
विद्युत विभाग के अधिवक्ता केपी शर्मा ने बताया कि 18 मई 2017 को नगर क्षेत्र में कई लोगों पर कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली जलाने की शिकायत मिली थी।शिकायत पर अवर अभियंता कमलराज नेगी ने विभागीय कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर कई लोगों को अवैध रूप से लाइन पर कटिया डालकर बिजली जलाते हुए पकड़ा था।शिकायतकर्ता अवर अभियंता ने आरोपो प्रदीप कुमार उर्फ रवि पुत्र जगदीश चंद्र निवासी पावन धाम भूपतवाला कोतवाली नगर के खिलाफ विद्युत अधिनियम में केस दर्ज कराया था।आरोप लगाया था कि आरोपी व अन्य लोग एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली की चोरी कर रहे है। विद्युत विभाग की ओर से छह गवाह पेश किए गए।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।