Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बिटिया के साथ रेप व हत्या का मामला: कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला, कहा पूरे प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं

मनोज सैनी
हरिद्वार। देवपुरा पुरानी कचहरी पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने ऋषिकुल में हुए अबोध बालिका के साथ रेप व हत्या के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं जहां देखो कानून को धता बताकर यह कांड प्रतिदिन हो रहे हैं। किसी को कोई डर नहीं। अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी का संरक्षण मिल रहा है। पार्टी उन्हें वकील उपलब्ध करा रही है। चाहे देहरादून के विधायक महेश नेगी वाला कांड हो या अन्य प्रदेश के कांड हो सभी अपराधी खुले घूम रहे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री इस पर मौन क्यों हैं? कल जब विधानसभा में मामला उठाया तो अपराधी पर एक लाख का इनाम घोषित करके इतिश्री कर ली।इस प्रदेश में पैसे की लूट मची हुई है। परंतु कोई यह नहीं देख रहा कि अपराध का ग्राफ कहां पहुंच गए?धर्मनगरी में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है कोई रोक टोक नहीं है। अपराधी अपराध करके भाग जाता है इस रेप केस की सीबीआई जांच हो तो पता चल जाएगा। जिस मकान को बैंक ने सील कर रखा था वहां पर यह हादसा हुआ। इसके पीछे किसका संरक्षण है यह सब जांच में सामने आ जाएगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि आज भारी संख्या में हरिद्वार में लोग एकत्र हुए हैं कहा कि कल पूरे उत्तराखंड में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया जाएगा तथा जब तक इस केस की परते नहीं खुलती तथा अपराध नहीं पकड़ जाते हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।

पूर्व गृह मंत्री राम सिंह सैनी तथा प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय नेता भारी संख्या में भीड़ के साथ रोड शो पर निकलते हैं तो उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता परंतु इस केस के विरोध में शहर के लोंगो ने कैंडल मार्च निकाला तो उन शहर के लोगों पर केस दर्ज करने का कार्य लोकल प्रशासन किसके इशारे पर कर रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे धेर्य की परीक्षा ली जा रही है। अब बर्दास्त के बाहर है। कांग्रेस नशे के खिलाफ तथा जिन भेड़ियो ने राजनितिक सरंक्षण ले रखा है उन्हें सड़कों पर उतरकर उनकी नकाब उतारने का कार्य करेगी। चाहे कितने मुकदमें कायम हों जायें।कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व विधायक रामयश सिंह, विनय सारस्वत, महिला अध्यक्षा विमला पांडे, डॉक्टर संतोष चौहान, आरर्येन्द्र शर्मा, अम्बरीष कुमार, सतपाल ब्रह्मचारी, मेयर अनीता शर्मा, विधायक ममता राकेश, धर्मपाल सिंह ग्रा.अध्यक्ष, पूर्व विधायक राजकुमार, हाजी नईम कुरैशी, सनव्वनवरअली, मोहित उनियाल, रोशन लाल, सतपाल ब्रह्मचारी, हरेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह, मकबूल कुरेशी, अशोक शर्मा, फुरकान अली, परवेज आलम, नरेंद्र गुर्जर, तेलुराम प्रधान, सत्येंद्र प्रधान, कीरत सिंह प्रधान, रश्मि चौधरी, जटाशंकर श्रीवास्तव, पूनम भगत प्रदेश सचिव, विकास चौधरी, अमरदीप रोशन, रविबहादुर, अनिल भास्कर, रवीश भटीजा, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, रविकश्चप, शैलेंद्र सिंह, गुलबीर सिंस, कैलाश प्रधान, विनोद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, जयेंद्र रमोला, हिमांशु बिल्जिवाण, सुनील कुमार, प्रदीप अग्रवाल, नीशा शर्मा, नीलम शर्मा, गार्गीराय, राम विशाल देव, गौरव चौधरी, सुरेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष, साधु राम चौहान, रेनू नौटियाल, पार्षद शहाबुद्दीन, तहसीन, राजीव भार्गव, अमन गर्ग, सोहेल अख्तर, मेहरबान खान, इसरार, शाहनवाज कुरेशी, सेठपाल परमार, देवेश शर्मा, सतीश कुमार, दीपक सैनी, राजवीर चौहान, विकास सिंह, सहदेव सिंह, फुरकान अली, अरविंद शर्मा एडवोकेट, मुरली मनोहर, पुरषोत्तम शर्मा, पुनीत कुमार पार्षद, जफर अब्बासी, महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, जयपाल सैनी, नत्थू सिंह,अरुण चौहान, कलीम खान, चौहान, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह पवार, यशपाल राणा, दिनेश कौशिक, श्याम सिंह, एसपी सिंह इनजिनियर, गार्गी राय, बलराम राठौर, रोहतास सैनी, चौ.बलजीत सिंह, जगत सिंह रावत, मेहर सिंह, रश्मि चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।

Share
error: Content is protected !!