
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार की बेटी के साथ हुई जघन्य व इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत निर्देश पर हरिद्वार के कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इन्दिरा हृदेयश से उनके निवास स्थान पर जाकर मिला। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार में हुई विभत्स घटना के बारे में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश को विस्तार से बताया। साथ ही प्रतिनिमण्डल ने हरिद्वार की जनता में भारी रोष के बारे में बताते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता बहुत आक्रोशित व गुस्से में है। प्रतिनिमण्डल ने श्रीमती हृदेयश को विभिन्न समाचार पत्रों की कटिंग और एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई। इसके साथ ही प्रतिनिमण्डल ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के साथ के साथ नेता प्रतिपक्ष से मासूम बच्ची को इंसाफ की लड़ाई में साथ देने का भी अनुरोध किया। नेता प्रतिपक्ष से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत सिंह रावत, रविश भटीजा, ठा रतन सिंह शामिल थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।