
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार की बेटी के साथ हुई जघन्य व इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत निर्देश पर हरिद्वार के कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इन्दिरा हृदेयश से उनके निवास स्थान पर जाकर मिला। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार में हुई विभत्स घटना के बारे में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश को विस्तार से बताया। साथ ही प्रतिनिमण्डल ने हरिद्वार की जनता में भारी रोष के बारे में बताते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता बहुत आक्रोशित व गुस्से में है। प्रतिनिमण्डल ने श्रीमती हृदेयश को विभिन्न समाचार पत्रों की कटिंग और एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई। इसके साथ ही प्रतिनिमण्डल ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के साथ के साथ नेता प्रतिपक्ष से मासूम बच्ची को इंसाफ की लड़ाई में साथ देने का भी अनुरोध किया। नेता प्रतिपक्ष से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत सिंह रावत, रविश भटीजा, ठा रतन सिंह शामिल थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।