
मनोज सैनी
हरिद्वार। एमडीटी से सूचना मिली की सेक्टर-5 बीएचईएल में एक कार में आग लगी है। फायर सर्विस मायापुर हरिद्वार की एक यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर जाकर देखा की आग बीएचईएल, सेक्टर-5, रामलीला ग्राउंड खोखा मार्केट में खड़ी कार में आग लगी है। जिसको बीएचएल की फायर यूनिट तथा फायर सर्विस मायापुर द्वारा संयुक्त रूप से बुझाया गया। मालूमात करने पर पता चला की शमशेर अली पुत्र युसूफ गैराज मालिक के पास टाटा इंडिगो डेंट पेंट के लिए आई थी जिसमें रात्रि में अचानक आग लग गई। जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस मौजूद थी।
वहीं दूसरी और एमडीटी से एक सूचना और मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगी है। फायर सर्विस मायापुर हरिद्वार यूनिट तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा पहुंच कर देखा की आग एक झोपड़ी में लगी है। तुरंत गाड़ी से एक पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। झोपड़ी मालिक राजपाल पुत्र महेंद्र की झोपड़ी में लगी थी। पूछने पर बताया की घर के ऊपर बिजली की लाइन जा रही थी जिससे संभवत है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग से घर में रखा सामान पंखा, बिस्तर, टीवी, बर्तन आदि जल गए तथा झोपड़ी के बहार एक मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की जलकर खत्म हो गई है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस तथा चीता मौजूद थी।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।