
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी की उपनगरी ज्वालापुर से नाबालिग को बेचने के लिए अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि अपहरण हुई नाबालिग को पुलिस के दबाब के चलते भोपाल छोड कर फरार हो गये थेे। जबकि महिला फरार है। पुलिस नाबालिग को भोपाल से बरामद कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि 11 सितम्बर को ज्वालापुर निवासी एक पीडित ने दम्पति संदीप पुत्र अमर सिंह निवासी लेबर काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार उसकी पत्नी मीनाक्षी सहित ब्रिजेश कुमार शुक्ला पुत्र दमोदर शुक्ला निवासी मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर पर अपनी 14 साल की बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने अपहरण हुई किशोरी की बरामदगी को लेकर आरोपियों के मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को किशोरी के सम्बन्ध में अहम सुराग हाथ लगे कि किशोरी भोपाल मध्य प्रदेश में है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम बिना वक्त गंवाये भोपाल के लिए रवाना हो गयी और किशोरी को बरामद कर लिया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम किशोरी को लेकर ज्वालापुर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान किशोरी ने आरोपियों पर उसको बेचने आरोप लगाया और उसको भोपाल छोड कर भाग जाने की जाने की जानकारी दी। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गयी, इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को धर दबोचा। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।