Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बेटी की निर्मम हत्या पर हरिद्वार के व्यापारियों में भारी रोष, कहा घटना ने सबको झकझोर दिया, दी श्रद्धांजलि

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। दो दिन पूर्व हुई ग्यारह वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के साथ निर्मम हत्या से तीर्थ नगरी जहा शर्मसार हुई है। वहीं तीर्थ नगरी में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश व्यापार मंडल की जिला व शहर इकाई के व्यापारियों ने दुष्कर्म कर बच्ची की निर्मम हत्या पर कड़ा रोष प्रकट कर हरिद्वार की बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश व्यापार मण्डल ने सुभाष घाट पर गंगा में पुष्प अर्पित कर बच्ची को श्रद्धांजलि दी। व्यापारियों ने बच्ची के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। व्यापारियों ने फरार आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की पुरजोर मांग की।
मंगलवार को प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव कुमार कश्यप और जिला उपाध्यक्ष राजू वधावन के साथ व्यापारियों ने एकत्र होकर सुभाष घाट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसके बाद गंगा में पुष्प अर्पित कर बालिका की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा कि ऋषिकुल नई बस्ती में रहने वाली मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। शहर ही नहीं पूरे प्रदेश व देशवासियों में इस घटना से भारी गुस्सा है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष राजू वधावन ने कहा कि आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि दोबारा कोई भविष्य में ऐसी हरकत न कर पाए। इस मामले को लेकर सरकार को सख्त से सख्त नियम बनाने चाहिए। संरक्षक सुरेश ठाकुर, मनोज सिंघल ने कहा कि बेटियों, बच्चियों के साथ इस तरह के अपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए कड़े कानून बनाकर आरोपियों को फांसी देनी चाहिए। सुभाष घाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी व वरिष्ठ व्यापारी नेता मास्टर सतीश शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही इस मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर और गिरफ्तार किए गए आरोपी को फांसी नहीं दी तो व्यापारी लामबंद होकर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। श्रद्धांजलि देने वालों में महानगर अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट, राकेश बजरंगी, मास्टर सतीश शर्मा, तेज प्रकाश साहू, पं. प्रवीण शर्मा, सुमित शर्मा, गोकुल सिंह रावत, शिवमती गुप्ता, लोकेश चौधरी, प्रेमपाल, राजेंद्र शर्मा, पं. रामनिवास, सचिन कुमार, राहुल, अजब सिंह, संदीप, अभिषेक कश्यप, पंकज अरोड़ा, कैलाश, विकास, मनोज कुमार, शंकर, दिगंबर सिंह राणा, अनूप विक्कू साहू सुभाष चंद आदि शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!