Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बेटी की हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़कों पर होगा आन्दोलन, कप्तान को “आप” ने दिया ज्ञापन

हर्ष सैनी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिला जिसमें उन्होंने हाल में ही हुई 11 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में एक ज्ञापन देकर मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।

इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने बताया की हमने वरिष्ठ पुलिस को ज्ञापन के माध्यम से मुख्य आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होने एवं कठोर कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। यदि एक सफ्ताह में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नही होती तो आम आदमी पार्टी सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगी। देवनगरी हरिद्वार में इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। अनिल सती ने कहा कि मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। जिस तरह मुख्य आरोपी घटना से फरार हो पाने में सफल रहा उससे कई शंकाये जन्म ले रही है। देवभूमि में इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि तय समय पर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नही होती तो आप पार्टी सड़क पर प्रदर्शन को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालो में अनिल सती, संजू नारंग, गीता देवी, राकेश यादव, संजय मेहता, अनूप मेहता, मयंक गुप्ता, अर्जुन सिंह, तनुज शर्मा, यशपाल सिंह चौहान, एडवोकेट सुल्तान, प्रवीण चौहान, अमित कुमार सिंघानिया, वकील आज़ाद, मोहतरम अली , शिशु पाल सिंह नेगी उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!