Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बहादराबाद विकास खंड की झांकी को प्रथम स्थान

सनत शर्मा

रोशनाबाद। पुलिस लाइन *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* के अंतर्गत परियोजना स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 21 से 26 जनवरी के बीच कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसका पोस्टर रहा। जिसके अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराई गई। बाल विकास परियोजना बहादराबाद प्रथम के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता की गई। किशोरियों को पुरस्कार वितरण किया गया। बेटी जन्मोत्सव में कंबल में किट नवजात बच्चों को वितरण किए गए। बेटियों के नाम से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर 26 जनवरी *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* पर विभागीय झांकी निकाली गई।

 

पुलिस लाइन परिसर में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिनके द्वारा बहादराबाद विकास खंड की झांकी को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। झांकी का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत सहयोगी सुपरवाइजर एवं प्रीति, गायत्री, रेखा ,नीलम, विद्या, उषा, शशि, नंदिनी शर्मा, कपिल, निर्देश, संगीता राना, ममता, उषा रानी आदि उपस्थित रहे

Share
error: Content is protected !!