क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी पिता को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं कि शादीशुदा बेटी ने करीब छह माह पूर्व कोर्ट के आदेश पर पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली
रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि भेल निवासी शादीशुदा महिला ने अपने पिता के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर करीब छह माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके पिता ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ
गलत काम किया। इस मामले की जानकारी उसने अपनी मां को भी दी थी। पीड़िता ने बताया कि उसका प्रेम विवाह वर्ष 2020 में ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुआ था। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। ससुराल से अपने मायके
भेल में रहने के लिए आ गई थी। उसी दौरान उसके पिता ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की व कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद दुष्कर्म किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार करके मेडिकल करवाने के बाद
कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।