
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री हरि गिरि महाराज ने आज देर शाम गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ कुंभ मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आईजी संजय गुंज्याल, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, सीओ शांतनु पराशर व अन्य अधिकारियों को साथ लेकर ज्वालापुर के पांडे वाला स्थित श्री रघुनाथ मंदिर परिसर पहुंच कर पेशवाई रूट को लेकर चर्चा करते हुए वहां का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पश्चात जूना अखाड़ा के श्री महंत हरि गिरि महाराज ने तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के बाद पंचायती धड़े के पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद अपने जूना अखाड़ा व अग्नि अखाड़ा एवं उनके सहयोगी किन्नर अखाड़े के साथ संयुक्त कुंभ पेशवाई यहां ज्वालापुर के पांडे वाला मैदान से 4 मार्च को निकाले जाने की घोषणा करते हुए अपनी सहमति दे दी है। श्री हरि गिरि महाराज ने बताया कि 2 मार्च को जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा के पूजनीय रमता पंचों की टोली नगर प्रवेश करते हुए ज्वालापुर पांडे वाला परिसर मैदान में यहां अपना डेरा डाल देगी। इस मौके पर वार्ता करते हुए श्री हरि गिरि महाराज ने कहा के ज्वालापुर से निकलने वाली वर्षों पुरानी कुंभ मेला पेशवाई की परंपरा को टूटने नहीं दिया जाएगा।
पेशवाई को लेकर सभी वर्ग के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार भी मेला पेशवाई यहीं से प्रारंभ होगी। इस अवसर पर धड़े के लोगों ने खुशी जताते हुए महंत श्री हरि गिरि महाराज एवं उनके साथ आए प्रशासनिक अधिकारियों का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। महाराज द्वारा की गई घोषणा के बाद मेला कमेटी भी सक्रिय हो गई है।
मेला कमेटी के लोगों ने जूना अखाड़े के श्री महंत हरि गिरि महाराज को अपनी ओर से पूर्ण आश्वस्त करते हुए सभी प्रकार का सहयोग किए जाने की बात कही।
स्वागत करने वालों में पंचायती धड़े के अध्यक्ष महेश तुम्बडिया, महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, सुरेंद्र सिखोला, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक, विपुल मिश्रो टे, अनिल कौशिक एवं मुस्लिम समाज की ओर से पूर्व सभासद नईम कुरैशी श्री राम चौक व्यापार मंडल के महामंत्री ओमप्रकाश पाहवा संजय व्यास आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।