Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ब्रेकिंग: पढिये 11 फरवरी मौनी अमावस्या पर होने वाले स्नान के लिये क्या रहेगी हरिद्वार की यातायात व्यवस्था

हरिद्वार 11फरवरी 2021 को मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में आयोजित होने वाले स्नान पर्व की यातायात योजना निम्न प्रकार होगी।

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-मंगलौर-लँढोरा-लक्सर-जगजीतपुर-दक्षद्वीपी-बैरागी- *चमगादड़ टापू पार्किंग/दीनदयाल पार्किंग*

सहारनपुर-भगवानपुर-पुहाना-झबरेड़ा-मंगलौर-लँढोरा-लक्सर-जगजीतपुर-दक्षद्वीपी-बैरागी- *चमगादड़ टापू पार्किंग/दीनदयाल पार्किंग*

नजीबाबाद-चिड़ियापुर-4.2 किमी- *गौरीशंकर पार्किंग*

देहरादून एवम ऋषिकेश- नेपाली फार्म तिराहा-रायवाला- *मोतीचूर पार्किंग/पावनधाम पार्किंग।*

सभी राज्यों की रोडवेज बसें *स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड* अथवा *ऋषिकुल बस स्टैंड* पर खड़ी होंगी।

भारी/व्यवसायिक वाहनों का कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश दिनांक: 10.02.2021 को समय दिन के 1200 बजे से दिनांक: 12.02.2021 समय रात्रि 0800 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर अपरिहार्य परिस्थितियों के अतिरिक्त कोई भी प्रतिबंध लागू नही रहेगा।

स्थानीय वाहन कुछ प्रतिबन्धों के साथ आवागमन कर सकेंगे।

शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बेरियर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा (गंगा सभा/स्थानीय व्यापारी/इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिक एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के दो पहिया वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा)

उक्त यातायात योजना में विशेष परिस्थितियों में परिवर्तन किया जा सकता है।

Share
error: Content is protected !!