Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ब्रेकिंग: पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, हरियाणा की 15 पीड़ितायें की बरामद।

क्राइम ब्यूरो
विकासनगर। उत्तराखंड की राजधानी में देह व्यापार का गोरख धंधा दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन पुलिस इसका भंडाफोड़ भी करती रही है। इसी कड़ी में देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के संजीवनी रिजॉर्ट्स छापा मारकर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि 15 पीड़िताओं को बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सीओ स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने होरावाला के एक रिसॉर्ट में छापा मारा। जिसमें अनैतिक देह व्यापार होता पाया गया। पुलिस ने 15 पीड़िताओं को बरामद किया है। तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कार्रवाई अभी जारी है। सभी पीड़िता हरियाणा की बताई जा रही हैं।

रिजॉर्ट में छापेमारी के बाद वहां से भारी मात्रा में चरस, दूसरे राज्यों की शराब की बोतलें , संदिग्ध अवस्था में तमाम युवतियां बरामद हुईं । तमाम सावधानियों के बावजूद रिजॉर्ट संचालक और संदिग्ध वस्तुओं के साथ कुछ लोग फरार होने में सफल हो गये।

Share
error: Content is protected !!