
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोरोना व ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को होने वाले स्नान पर्व को प्रतिबंधित कर दिया गया है। दरअसल जनपद में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मकर सक्रांति के स्नान पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही हरकी पैड़ी क्षेत्र पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश ना मानने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।